Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदराजस्व संग्रह अमीनों ने नौतनवा तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया

राजस्व संग्रह अमीनों ने नौतनवा तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया

लक्ष्मीपूर (महराजगंज), 28 दिसम्बर. उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ की नौतनवा इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही प्रमुख गृह सचिव के नाम से संबोधित ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा ।
मांग में प्रमुख रुप से वेतन वृद्धि, राजस्व वसूली के मामले में आलाधिकारियों द्वारा बेजा उत्पीड़न, पदोन्नति नियमावली में परिवर्तन, मोटरसाइकिल भत्ते की मांग व वर्ष २००६ के अनुरूप वसूली प्रपत्र उपलब्ध कराने के मुद्दे रहे।
इस अवसर पर राजस्व संग्रह अमीन संघ की तहसील इकाई के अध्यक्ष विजय प्रताप शुक्ल, प्रेम प्रकाश सिंह, रामविनय मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, संतोष चौधरी, रविप्रकाश दुबे, विश्वानाथ सिंह, प्रकाश तिवारी, उदय राज, शेरबहादुर व राधेश्याम यादव आदि संग्रह अमीन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments