Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारराज्यराज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी कांग्रेस

लखनऊ.कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी. यह घोषणा आज कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने की.
उम्होने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है.
विधान सभा में कंग्रेस के सात सदस्य हैं .राज्य सभा के लिए 23 मार्च को मतदान होगा.
बसपा प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा के पहले कांग्रेस विधायकों ने बैठक की.इसमें कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, नरेश सैनी  (विधायक, बेहट, सहारनपुर) , मसूद अख्तर ( विधायक सहारनपुर), सोहिल अख़्तर अंसारी ( विधायक, कैण्ट कानपुर ), राकेश सिंह ( विधायक, हरचन्दपुर, रायबरेली ) उपस्थित थे।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम  राज्य सभा के द्विवार्षिक निर्वाचन में  भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक मूल्यों और लोकतंत्र की हत्या कर रही है. देश के किसान व नौजवान आत्महत्या करने का मजबूर हो रहे हैं। किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं  मिल रहा है. सरकार द्वारा उनकी उपज का समर्थन मूल्य न बढ़ाने से जगह-जगह किसानों का आंदोलन चल रहा है. केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा नौजवानों को रोजगार के नाम पर केवल झांसा दिया जा रहा है.विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया ठप होने से पूरे देश में बेरोजगार नौजवान आंदोलित तथा आक्रोशित हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में बसपा का समर्थन करने का निर्णय लिया है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments