Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारराहुल गांधी कल गोरखपुर आएंगे, मेडिकल कालेज में मरे बच्चों के परिजनों...

राहुल गांधी कल गोरखपुर आएंगे, मेडिकल कालेज में मरे बच्चों के परिजनों से मिलेंगे

गोरखपुर, 18 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 19 को गोरखपुर आ रहे हैं । वह 10 और 11 अगस्त को ऑक्सीजन संकट के कारण बीआरडी मेडिकल कालेज में मरे बच्चों के परिजनों से मिलेंगे और मेडिकल कालेज भी जायेंगे।

यह जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ सैयद जमाल अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले बघागड़ा, मलाव, बसोली खुर्द , खुटाहना और जंगल एकला जाकर ब्रह्मदेव यादव, नितेश शुक्ला, रमा शंकर, जितेंद्र और बहादुर निषाद से मिलेंगे जिनके बच्चों की मौत ऑक्सीजन संकट के चलते मेडिकल कालेज में हो गई थी।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर डॉ सैयद जमाल ने आज एस पीजी जवानों के साथ बघागड़ा गांव  का दौरा किया और सम्बंधित परिवार से मिले।

IMG-20170818-WA0008

कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन सभी परिवारों से मिले हैं जिनके बच्चों की मौत बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई है। कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में एक रिपोर्ट बनाकर राहुल गांधी को दी है। राहुल गांधी पिछले वर्ष अपनी खाट यात्रा के दौरान भी मेडिकल कालेज आये थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments