Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारजनपदरिटायर सिपाही के घर चोरी

रिटायर सिपाही के घर चोरी

गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अशरफ कॉलोनी में एक माह से बंद एक रिटायर्ड सिपाही के घर में चोरों ने अपना हाथ साफ किया। घर में रखा नगदी व सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. कल शाम सिपाही का लड़का जब मकान खोलने पहुंचा तो घर का मंजर देख भौंचक रह गया।

तिवारीपुर थाना क्षेत्र स्थित अशरफ कॉलोनी में विगत कई वर्षों से मंजूर आलम अपना मकान बनाकर सपरिवार रहते हैं. मंजूर आलम उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही पद से सेवानिवृत हैं. अपनी बेटी की शादी के लिए वह एक माह पूर्व बिहार के सिवान गए हुए थे। सोमवार की शाम मंजूर का लड़का जब घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा अलमारी खाली पड़ी थी. घटना की सूचना 100 नंबर को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित से पूछताछ की और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई ।वही इस संबंध में मंजूर के बेटे आवेश से पूछे जाने पर उसने बताया कि नगदी और सामान का आकलन भी करना मुश्किल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments