Wednesday, November 29, 2023
Homeसमाचारजनपदवर्दी ठीक न होने पर एसडीएम ने दरोगा को कोर्ट रूम से...

वर्दी ठीक न होने पर एसडीएम ने दरोगा को कोर्ट रूम से बाहर किया

निचलौल (महराजगंज ), 27 मई। तहसील स्थित एसडीएम कोर्ट में शुक्रवार को दो मुलजिमों को पेशी पर लेकर आये एक दरोगा को उपजिला मजिस्ट्रेट ने वर्दी ठीक न होने व टोपी न लगाने के कारण कडी फटकार लगाते हुये कोर्ट रूम से बाहर कर दिया।
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहेपार में जमीनी विवाद में शान्ति भंग में पाबंद हुये रसीद व दुर्गेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर शुक्रवार को एसडीएम न्यायालय पहुचे एक दरोगा को वर्दी ठीक न होने व टोपी न लगाने के कारण उपजिलामजिस्ट्रेट चन्द्रपाल तिवारी ने कडी फटकार लगाते हुये कोर्ट रूम से बाहर कर दिया।दरोगा  के काफी अनुनय विनय के बाद एसडीएम ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत देते हुये कोर्ट में पुरे अनुशासित ढंग से आने को कहा।इसे लेकर तहसील में चर्चाओ का बाजार खासा गर्म रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments