Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारजनपदविकलांग कर्मचारी को पीट कर घायल किया

विकलांग कर्मचारी को पीट कर घायल किया

कैंपियरगंज (गोरखपुर), 8 मार्च। कैंपियरगंज मे स्थित भारत गैस के कर्मा गैस एजेंसी मे दबंगो ने मामूली बात को लेकर विकलांग कर्मचारी को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। विकलांग पीड़ित कर्मचारी ने तेनुआविशमभरपुर के तीन लोगों के विरूद्ध कैंपियरगंज थाने मे तहरीर दे दी है।

कर्मा गैस एजेंसी मे थाना खोराबार के कुसुमही कोठी निवासी विकलांग महेश शर्मा कर्मचारी है। सात मार्च की शाम को आफिस मे बैठ कर काम कर रहे थे । उसी समय तेनुआविशमभरपुर के तीन लोग अपने सहयोगियो के साथ आये और कनेक्शन काटने का दबाव बनाने लगे। इस पर कर्मचारी ने कहा कि अभी समय लगेगा। इतना सुनते ही दबंग आग बबूला हो गये और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे और धमकी देते हुए भाग निकले। मौजूद लोगो ने किसी तरह बीच बचाव किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments