Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदविद्युत तार पर पेड़ गिरने से एक की मौत, एक घायल

विद्युत तार पर पेड़ गिरने से एक की मौत, एक घायल

महराजगंज, 26 अगस्त.शनिवार को शिकारपुर के निकट हैदरगंज के पास एनएच पर विद्युत तार-पोल पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका  जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वन विभाग द्वारा उक्त स्थान पर सड़क के किनारे पेड़ कटवाया जा रहा था कि अचानक एक पेड़ विद्युत तार-पोल पर गिर गया। पेड़ में करंट आ गया और उसकी चपेट में आने से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनेवा-धनेई निवासी 45 वर्षीय अमजद व कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बघवा निवासी दोस्त मोहम्मद गंभीर रूप घायल हो गया।
दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल  ले जाया गया जहां धनेवा-धनेई  निवासी अमजद को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दोस्त मोहम्मद का इलाज चल रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments