Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारशादी के बाद हेलीकाप्टर से गांव आये जज दम्पति को देखने भीड़...

शादी के बाद हेलीकाप्टर से गांव आये जज दम्पति को देखने भीड़ उमड़ी

सिसवा बाज़ार (महराजगंज) 19 फरवरी। शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर आज गांव आये जज संदीप तिवारी. हेलीकाप्टर से आये दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए सिसवा ब्लाक के बेलभरिया में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.

judge_helicopter 2

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात किया था. मौके पर एसडीएम देवेश कुमार,कोठीभार थाने के एसओ अरुण कुमार राय, फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

judge_helicopter 4

सिसवा ब्लाक के बेलभरिया निवासी संदीप तिवारी उत्तराखण्ड में जज हैं. उनका 18 फरवरी को उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में न्यायाधीश अनीता पांडेय के साथ विवाह हुआ.  आज दूल्हा-दुल्हन हेलीकाप्टर से बेलभरिया गांव पहुंचे.

judge_helicopter

सोमवार की दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर बेलभरियां गांव पहुंचा. हेलीकाप्टर के उतरने के लिए श्री तिवारी के घर से 100 मीटर दूर हेलीपैड बना था. जब गांव में हेलीकाप्टर पहुंचा तो आस-पास गांव के लोग बड़ी संख्या में हेलीपैड स्थल पर उमड़ पड़े. हेलीकाप्टर से उतरने के बाद दूल्हा-दुल्हन का परिजनों ने स्वागत किया और फिर नव विवाहित जोड़ा कार में बैठ कर घर तक गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments