Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारशौच के लिए जा रही 3 बच्चियों की बाढ़ के पानी में...

शौच के लिए जा रही 3 बच्चियों की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत

गोरखपुर, 27 अगस्त. झगहां थाना क्षेत्र के रानापार गांव की तीन बच्चियों का पैर फिसलने से शनिवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गईं। घटना के समय तीनो बच्चियां अपनी माताओं के साथ शौच के लिए जा रही थीं।
राप्‍ती और गोर्रा के दोआबा में बसे रानापार गांव में पिछले कई दिनों से कहीं कमर तो कहीं गर्दन तक बाढ़ का पानी लगा हुआ है। ऐसे माहौल में लोगों को दिनचर्या से निपटने में सबसे ज्‍यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. शनिवार की सुबह बच्चियों के साथ महिलायें शौच के लिये निकली थीं। महिलाएं शौच के लिए गांव के बाहर जा रही थीं कि रास्‍ते में एक जगह भीम की बेटी सुहानी (10), किशोर की बेटी रीति (11) और भोरिक की बेटी निक्‍की (12) का पैर फिसल गया। जिससे देखते ही देखते तीनों बाढ़ के पानी में डूबने लगीं। बच्चों को डूबते देखकर महिलाओं ने शोर मचाया। महिलाओं का शोर सुनकर गांव के लोग घटनास्‍थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन जब‍ तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बच्चियों को पानी से बाहर निकालते तबतक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों ने डीएम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने जब उनके शव पानी से बाहर निकाले तो गांव में कोहराम मच गया। तीनों बच्चियों को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र तक ले जाया गया. डाक्‍टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments