Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदसंदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

बृजमनगंज (महराजगंज), 23 जून. बृजमनगंज थाना के धानी क्षेत्र के ग्रामसभा बरडाढ़ टोला बरगदही निवासी 30 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो गई. मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया.
ग्राम सभा बरडाढ़ टोला बरगदही निवासी संजय पुत्र सहबली (30 वर्ष) शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे घर से निकला था.  दोपहर के करीब 12 बजे बगल के गांव खरिहानिया की बंधे के पास उसका शव पाया गया. इसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी. संजय के परिवार मे पत्नी पूनम और दो बच्चे शिवम (7 वर्ष) और कृष्णा (4 वर्ष) है.  कुछ ग्रामीणों ने बताया की युवक को टीबी की बीमारी थी. इसी वजह से उसकी मौत हुई। कुछ लोगो का कहना है की कच्ची शराब पीने से मौत हुई है.
IMG-20170623-WA0180
      सुचना मिलते ही सर्किल के थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर विनोद कुमार राव, कोल्हुई बाजार थानाध्य सतेंद्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष फरेन्दा चन्द्रेश यादव मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल घटना स्थल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments