Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदसिलेण्डर ढोने वाली गाड़ी की ठोकर से टहलने निकले परवेज़ की मौत

सिलेण्डर ढोने वाली गाड़ी की ठोकर से टहलने निकले परवेज़ की मौत

गोरखपुर, 17 फरवरी। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जाहिदाबाद मोड़ पर लेबर मण्डी के पास शुक्रवार की सुबह टहलने निकले परवेज (50) की गैस सिलेण्डर ढोने वाली गाड़ी की ठोकर लगने से मौत हो गई।
गोरखनाथ के मोहल्ला जमुनहिया बाग निवासी परवेज पुत्र इकबाल (50) सुबह टहने निकला था। गोरखनाथ मेन रोड पर पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही गैस सिलेण्डर ढोने वाले वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से उसे गम्भीर चोट आयी इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पड़ोसियो के अनुसार परवेज दो दिन पहले अपनी बीवी के आंख का आपरेशन कराया था और उसी की तीमारीदारी में लगा हुआ था। परवेज़ की कोई औलाद नहीं है। जिस टेम्पो से दुर्घटना हुयी है उस गाड़ी पर नम्बर प्लेट भी नहीं है। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments