Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारसिसवा को तहसील बनाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

सिसवा को तहसील बनाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

सिसवा बाज़ार (महराजगंज), 31 मई। रेलवे परिसर में केंद्र की मोदी सरकार की उप्लब्धियों को जनसभा के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कुशीनगर जनपद के हाटा के विधायक पवन केडिया को सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा।

लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी  सिसवा बाजार को अंग्रेजो के शासनकल 1871 में टाउन एरिया का दर्जा मिला था। यह प्रदेश की सबसे पुरानी नगर पंचायतों में से एक है परंतु जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण सिसवा का कभी विकास नही हो पाया। अब इस पिछड़े इलाके की तरक्की की लड़ाई के लिए युवाओं ने कमर कसी है।

 

memorandam

इसी क्रम में तहसील बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने  इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग करते हुए हाटा विधान सभा के विधायक पवन केडिया को ज्ञापन सौंपा, विधायक द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन भी दिया गया ।

विज्ञप्ति देने वालों में समिति के सदस्य रिज़वान अंसारी ,विवेक सोनी ,मोहम्मद खातिम,प्रमोद जायसवाल, मनोज जायसवाल, अंसुमान ,जफर समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments