Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारजनपदसिसवा खुर्द रेलवे ढाले के पास युवक का शव मिला

सिसवा खुर्द रेलवे ढाले के पास युवक का शव मिला

कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र से पांच दिन से गायब था युवक

सिसवा बाजार (महाराजगंज ),14मई। रविवार को  कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा खुर्द रेलवे ढाले के समीप 17 वर्षीय युवक का शव मिला। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त कुशीनगर जनपद के खडडा थाना अंतर्गत ग्राम भुजौली निवासी के रूप में हुई।
रविवार को सुबह सिसवा बुजुर्ग के समीप ग्रामीणों ने 17 वर्षीय युवक का शव देख कोठीभार पुलिस को सुचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कुशीनगर जनपद अंतर्गत खड्डा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भुजौली बुजुर्ग निवासी शाकिर अली के 17 वर्षीय बेटे आफताब आलम के रूप में हुई।सुचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे।मृतक के बड़े भाई मनव्वर ने बताया कि आफ़ताब की मानसिक स्थिति ठीक नही थी। वह अक्सर अपने परिवार के लोगों से कटा-कटा सा रहता था। विगत पांच दिन पूर्व आफताब घर के लोगों को बिना बताये कहीं चला गया। परिवार के लोगों ने उसकी हर जगह तलाश किया। मगर कहीं भी कुछ पता नही चला। उसका इलाज गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। इस संदर्भ में सिसवा चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामला आत्म हत्या का लग रहा है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments