Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारसीएम ने महराजगंज में दो एसडीएम सहित 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया,...

सीएम ने महराजगंज में दो एसडीएम सहित 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया, सात का तबादला

समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने की कार्रवाई
काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप
महराजगंज, 10 अगस्त. महराजगंज में विकास कार्यो की समीक्षा करने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में  दो एसडीएम सहित 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और सात अधिकारियों के तबादला का फरमान सुना दिया।

निलंबित अधिकारियों में नौतनवा के एसडीएम विक्रम सिंह, एसडीएम गिरीश चंद्र  श्रीवास्तव, कैजुअलटी मेडिकल आफिसर शैलेष कुमार सिंह, सिसवा के बीडीओ संजय श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी मोजम्मिल,  पीडब्लूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन बीएन ओझा, डा.अरशद कमाल, डा.वी एन वाजपेई,  फरेंदा थानाध्यक्ष चन्द्रेश, पुरंदरपुर के एसओ विनोद कुमार राव वित्त एवं लेखाधिकारी रवि सिंह हैं। जिन अधिकारियों के लिए तबादला का फरमान सुनाया गया है उनमें डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार मौर्या, डीएसओ अमित तिवारी, प्रभारी डीपीओ गारत्री सिंह, एएमए जीके सिंह, एसओ पनियरा सुधीर कुमार सिंह, एसओ श्यामदेउरवा श्रीकांत राय तथा एसओ कोठीभार रमाकर यादव के नाम हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments