Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदसैय्यद खांन जनता इण्टर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शुरू

सैय्यद खांन जनता इण्टर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शुरू

बृजमनगंज (महराजगंज), 15 सितम्बर.  बहादुरी बाजार स्थित सैय्यद खांन जनता इण्टर कालेज पर तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का आज शुभारम्भ हुआ। इसमें 1000 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य उबैदुल्लाह खांन ने कहा कि स्काउट गाइड की ट्रेनिंग से छात्र-छात्राओं में अलग अलग तरह की प्रतिभा उतपन्न होती है। स्काउट गाइड एक ऐसा माध्यम है जो बच्चो को अनुशासन सिखाता है और उनके अन्दर सेवा भाव की भावना उत्पन्न करता है।इस दौरान अजय कुमार, विवेक कुमार, कुं किरन, अशोक यादव, प्रबन्धक प्रतिनिधि अकबाल अहमद, मोहसिम जमा, मो0 अजमल, अशफाक, अफरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments