Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदस्पाइस जेट की गोरखपुर से हवाई सेवा आज से 

स्पाइस जेट की गोरखपुर से हवाई सेवा आज से 

गोरखपुर , 3 अक्तूबर। गोरखपुर से कोलकाता और दिल्ली के लिए मंगलवार से एक नई वायुसेवा प्रारम्भ होगी। नई वायुसेवा स्पाइस जेट की फ्लाइट कोलकाता से गोरखपुर-दिल्ली और नई दिल्ली से गोरखपुर-कोलकाता के बीच चलेगी।
यह वायु सेवा सस्ती होने के कारण आमजन के लिए भी सुलभ होगी। साथ ही इस क्षेत्र के विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से नये आयाम प्रस्तुत करेगी। स्पाइस जेट फ्लाइट न एसजी -3271 कोलकाता से 11.40 पर चलेगी और गोरखपुर अपराह्न 1.30 बजे पहुॅचेगी और गोरखपुर से स्पाइस जेट फ्लाइट न एसजी -3274 अपराह्न 1.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और दिल्ली अपराह्न 3.45 पर पहुॅचेगी।

नई दिल्ली से स्पाइस जैट फ्लाइट न एसजी -3273 का दूसरा विमान नई दिल्ली से 12.25 बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर अपराह्न 2.10 बजे पहुॅचेगी। पुनः स्पाइस जेट फ्लाइट न एसजी 3272 गोरखपुर से अपराह्न 2.40 बजे से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी और कोलकाता अपराह्न 4.15 पर पहुचेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments