Sunday, December 10, 2023
Homeसमाचारजनपदहाटा नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा, 40 गांव और शामिल...

हाटा नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा, 40 गांव और शामिल होंगे

कुशीनगर, 18 अक्टूबर। प्रदेश सरकार ने कुशीनगर जिले की हाटा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने का निर्णय लिया है। कल कैबिनेट की मीटिंग में हाटा नगर पंचायत को तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद घोषित करने और इसका सीमा विस्तार करने सम्बन्धी अन्तिम अधिसूचना के आलेख को अनुमोदित कर दिया।
नगर पंचायत हाटा का सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाने के लिए इसमें 40 ग्रामों को शामिल किया गया है। ये गांव है-सोनवरसा, गोपालपुर विरैचा, पैकोली, बतरौली, सहबाजपुर, चकनरायनपुर, छपराभगत, महादेव छपरा, पगरा, सिरसिया मुजहना हेतिम, अहिरौली, पिपरही भड़कुलवा, धरमौली, हाटा देहात, पटनी, पटना मिश्रौली, मोती पाकड़ कबिलसहा, मोतीपाकड़ श्रीकान्त, मदरहा, गोपालपुर, महुअवा मस्जिदियां, रामपुर मिश्री, करमहा, पिपराकपूर, ढ़ाढ़ा, थरूआडीह, बाघनाथ, करमहा उग्रसेन, वरवां खुर्द, मुजहना रहीम, पिपरा शीतल उर्फ बकराबाद देवरिया देहात, रधिया देवरिया, मीरपटटी एवं गौनर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments