Friday, March 31, 2023
Homeसमाचारहार्बर्ट तटबंध पर लगे रेगुलेटरों से रिसाव से जफ़र कालोनी में पानी...

हार्बर्ट तटबंध पर लगे रेगुलेटरों से रिसाव से जफ़र कालोनी में पानी भरा

गोरखपुर , 16 अगस्त. राप्ती नदी पर बने हार्बर्ट तटबंध पर डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर लगे रेगुलेटर से बुधवार की  सुबह 3.30 बजे शुरू हुए रिसाव से लोग दहशत में आ गए. प्रशासन की रिसाव रोकने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं.
रिसाव वाले स्थान पर सिंचाई विभाग, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी डेरा डाले हुए हैं। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में सहयोग कर रहे हैं। प्लास्टिक बैग में मिट्टी भर कर रिसाव वाले स्थान पर डाला जा रहा है।
हार्बर्ट बांध के डोमिनगढ़ रेगुलेटर के रिसाव को जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रोक लिया है। उधर जफर कालोनी में हुए जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने खाली करने के आदेश जारी करा दिए हैं। बाले मियां के रौजे में भी जलभराव हो गया है। जफर कालोनी में हुए जल भराव के साथ ही बहरामपुर, पिपरापुर, तिवारीपुर, सूरजकुंड में लोग दहशत में हैं.
डीएम राजीव रौतेला और एसएसपी मौकै पर है।रेगुलेटर के रिसाव की सूचना के बाद बंधे पर भारी भीड़ जमा हो गई है। शहर के लोग बंधे पर पहुंच रहे है । पुलिस विभाग और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने मे पसीने छूट रहें है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments