समाचार

आमरण अनशन के दूसरे दिन मांग मानी, सेवरही किसान पीजी कालेज छात्र संघ का होगा चुनाव 

सेवरही (कुशीनगर), 8 नवम्बर। कुशीनगर, स्थानीय किसान पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर विगत बीस दिनों से चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन पूर्व विधायक डॉ पी के राय की पहल पर आमरण अनशन के दूसरे दिन कालेज प्रशासन द्वारा मांगे मान लिए जाने पर छात्रो का धरना समाप्त हो गया।
मंगलवार को सेवरही के किसान पीजी कालेज में विगत बीस दिनों से चलाया जा रहा धरना प्रदर्शन कालेज प्रबंधन द्वारा आगामी 17 नवम्बर को चुनाव कराये जाने के घोषणा पर समाप्त हो गया। इस दौरान छात्रो द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर किये जा रहे आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशन स्थल पर पुहंचे पूर्व विधायक डॉ पी के राय व पूर्व विधायक आनन्द प्रकाश शर्मा ने छात्रो की मांगो को जायज ठहराते हुवे प्रबन्धन कमेटी से मामले के समाधान हेतु पहल की गई। जिस पर कालेज प्रशासन द्वारा अपने पुराने रुख में बदलाव करते हुवे छात्रो की मांगो को मानते हुवे आगामी 17 नवम्बर को नये सिरे से चुनाव कराये जाने की बात कही गई। जिस पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय कुमार राय, पूर्व महामन्त्री दुर्गेश मद्धेशिया एव आंदोलनरत छात्र नेताओ ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा करते हुवे इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीत बताया। वही आंदोलन में सक्रीय भूमिका निभाने वाले सहयोगियों एव छात्र समर्थको के प्रति आभार जताया।
इस दौरान मुख्य रूप से अनीश खान, रामनिहोरा यादव, राज वर्मा, विकास कुमार यादव, जावेद सिदिकि, अमित कुमार बंटी, आनंद जायसवाल, मुरारी कुमार सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।

 

Related posts