समाचार

आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आज, डा. हरिओम होंगे मुख्य अतिथि

गोरखपुर, 19 नवम्बर। सैयद मजहर अली शाह मेमोरियल आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आज रात आठ बजे से बक्शीपुर स्थित एमएसआई कालेज में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को समर्पित इस मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में राहत इंदौरी, मंजर भोपाली सहित देश के एक दर्जन से अधिक नामचीन कवि एवं शायर भाग लेंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति विभाग के सचिव एवं कवि डा. हरिओम होंगे जबकि अध्यक्षता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कलीमुल्लाह करेंगे।

13f9b3ed-f345-4a04-b105-4b9299d890c3

स्टार चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित द्वारा आयोजित इस मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में राहत इन्दौरी, मंजर भोपाली, सरदार चरण सिंह बशर, अंजुम रहबर, कुंवर जावेद, डा सुमन दुबे, निकहत अमरोहवी, पप्लू लखनवी, सुंदर मालेगांवी, मुमताज नसीम, रूखसार बलरामपुरी, कर्नल वीपी सिंह, डा नदीम शाद, डा सागर त्रिपाठी, डा. नसीम निकहत, आलोक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, हाशिम फिरोजाबादी शिरकत करेंगे। संचालन डा. कलीम कैसर करेंगे।

ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रसिद्ध चिकित्सक डा. विजाहत करीम, ने बताया कि इस मौके पर स्टार चैरिटेबल ट्रस्ट की स्मारिका और शायर डा कलीम कैसर की पुस्तक का विमोचन होगा तथा एमए हिन्दी में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र चंचल चौहान व एमए उर्दू में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र मो. नजीर को सम्मानित किया जाएगा।

Related posts