समाचारस्वास्थ्य

इंसेफेलाइटिस पर हम दो कदम आगे बढ़े थे, मोदी सरकार दो कदम पीछे ले गई: राहुल

गोरखपुर, 7 सितम्बर। कांग्रेस के राष्टीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बीआरडी मेडिकल कालेज जाकर इंसेफेलाइटिस मरीजों से मिले और उनसे बातचीत की। वह करीब आधे घंटे तक इंसेफेलाइटिस वार्ड में रहे। बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मै तीसरी बार यहां आया हूं। हमारी सरकार ने इंसेफेलाइटिस के रोकथाम में गंभीर पहल की थी। हम दो कदम आगे बढ़े थे लेकिन आज मुझे बताया गया है कि जरूरत के हिसाब से मदद नहीं मिल रही। मोदी सरकार ने बढ़े हुए दो कदमों को पीछे ले जाने का काम किया है।

2d9ae717-27fb-4501-9ec1-f901e2f9dcce

आज गोरखपुर के रोड शो में भी उन्होंने इंसेफेलाइटिस का मुद्दा उठाया। रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में  इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत हो रही है लेकिन बचाव कार्यों के लिए रकम नहीं मुहैया कराया जा रहा है।

ec11c54e-e2e5-4f76-81f5-77c39cfbebb9

राहुल गांधी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज के आईसीयू में दस बच्चे जिदंगी के लिए जंग लड़ रहे है। डाक्टर भी उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन जिन मासूमों की मौत इलाज की सुविधाएं ना होने के कारण हो रही है उसके लिए जिम्मेदार कौन है ?

f65ceed9-7239-417f-b075-3f7c40d60919

राहुल गांधी साथ इंसेफेलाइटिस वार्ड में गुलाम नबी आज़ाद , कांग्रेस के नेता एवं चिकित्सक डॉ विजाहत करीम और डॉ सुरहिता करीम भी साथ थे।

Related posts