समाचार

इंसेफेलाइटिस : चिकित्सा कर्मियों ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिया ज्ञापन, दो दिन में वेतन मिलने का भरोसा दिया

चार महीने से 378 कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, पिछले वर्ष की 5 फीसदी वेतन वृद्धि भी नहीं मिली है
गोरखपुर, 25 जुलाई। बीआरडी मेडिकल कालेज के दौरे पर आए प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी का सामना इंसेफेलाइटिस मरीजों के इलाज से जुड़े 378 चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों, वार्ड व्वाय व अन्य कर्मचारियों को चार माह से वेतन और पिछले 12 महीने का एरियर नहीं मिलने के सवाल से हुआ। चिकित्सा कर्मियों ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन देकर बकाया वेतन व एरियर तुरन्त देने, वेतन भुगतान नियमित करने, सेवा नियमित करने की मांग की।
प्रमुख सचिव ने दो दिन में बकाया वेतन भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया।
चिकित्सा कर्मियों ने उनसे कहा कि वे केन्द्र और राज्य सरकार के बीच पिस रहे हैं। उनका वेतन एनएचएम से आता है।

memorandum

एनएचएम के अफसर अक्सर कहते हैं कि उन्हें मेडिकल कालेज की ओर से प्रस्ताव नहीं मिला जबकि मेडिकल कालेज के प्राचार्य कहते हैं कि वह लगातार समय से प्रस्ताव भेजते रहे हैं और रिमाइंडर भी देते हैं। पता नहीं किन कारणों से उन्हें वेतन देने में विलम्ब किया जाता है जबकि वे दिन-रात इंसेफेलाइटिस मरीजों की इलाज में लगे हैं। चिकित्सा कर्मियों की ओर से सूर्य प्रकाश पांडेय ने पूरी बात रखी और उन्हें ज्ञापन दिया।

Related posts