जनपद

इण्टरलाकिंग में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर निर्माण कार्य रोका

 निचलौल (महराजगंज), 24 दिसम्बर। नगर के कृष्णा वार्ड स्थित कोहडवल रोड से हेरा पब्लिक गर्ल्स कालेज के रास्ते जिगनहवां वार्ड को जाने वाली सडक पर नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य में मानकों की अनदेखी व घटिया मटेरियल के इस्तेमाल पर भड़के सभासद ने शनिवार को निर्माण कार्य को बंद कराते हुये नगर पंचायत के घटिया निर्माणकार्यों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।उन्होनें एसडीएम से शिकायत कर निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच व कार्यवाही की मांग की है।

इण्टरलाकिंग निर्माण में घटिया मटेरियल के प्रयोग की शिकायत पर बौखलाये कृष्णा वार्ड के सभासद राकेश मद्धेशियां ने शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे सभासद ने नगर पंचायत कर्मियों की मौजूदगी में सडक के ईट उखाड कर घटियां निर्माण की पोल खोलते हुये इण्टरलाकिंग सडक की बेड में गिट्टी न डालेजाने व ठेकेदार द्वारा खडंजे के पुराने ईट निकाल ले जाने सहित  तमाम गंभीर आरोप लगाते हुये निर्माण कार्य बंद करा दिया।उन्होनें कहा कि निर्माण कार्य में निम्नस्तर के इण्टरलाकिंगम ईट का सरेआय प्रयोग किया जा रहा है।ऐसे में गुणवत्ता की जांच जनहित में आवश्यक है।उन्होनें मामलें में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर निर्माण कार्य की जांच कराये जाने की मांग करते हुये आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश पाण्डेय, शिवनाथ मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, गौरव यादव, भोला वर्मा, मनोज यादव, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, राजू शर्मा, अमित पासवान व गोलू यादव आदि शामिल रहे।⁠⁠⁠⁠

Related posts