जनपद

एंटी भूमाफिया अभियान में तेजी लाने का निर्देश

चार भू माफिया चिन्हित , मुकदमा दर्ज
लक्ष्मीपुर (महराजगंज), 14 दिसम्बर. एंटी भू माफिया अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी नौतनवा प्रेमप्रकाश अंजोर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई  जिसमें सरकारी  जमीनों पर कब्जा करने वालों की सूची तैयार करने एवं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के आवश्यक निर्देश दिए गए।

उप जिलाधिकारी श्री अंजोर ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों की जमीनों , खलिहानों, पोखरियों आदि सरकारी जमीनों पर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है तो संबंधित अधिकारी , कर्मचारी उन लोगो की सूची उपलब्ध कराते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं। एसडीएम ने बारी-बारी से तहसील क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्षों खंड विकास अधिकारियों एवं विभिन्न स्कूलों के संकुल प्रभारियों से सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी ली । बैठक के उपरांत उपजिलाधिकारी ने बताया नौतनवा तहसील क्षेत्र में तीन भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है । विशंभर नाथ जनता इंटर कॉलेज रतनपुर के प्रबंधक उमेश चंद्र शुक्ल ,कोट कम्हरिया निवासी रामदेव पुत्र रामसुभग एवं रतनपुर निवासी रामनरेश पुत्र पथराज सिंह एवं लुठहवां निवासी गणेश पुत्र प्यारे  भूमाफिया की श्रेणी में शामिल किए गए हैं । इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है तथा अन्य कानूनी कार्रवाई की योजना तैयार की जा रही है।

बैठक में सीओ सुरेश कुमार रवि , तहसीलदार राजेश कुमार , इंस्पेक्टर नौतनवा राजेश रूहेला , बरगदवा अनिल कुमार, सोनौली बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related posts