समाचार

एनएसयूआई शैक्षणिक संस्थानों में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की पक्षधर-अमृता धवन

एनएसयूआई उम्मीदवारों के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आईं गोरखपुर

गोरखपुर, 19 सितम्बर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन ने आज कहा कि एनयूएसआई शैक्षणिक संस्थानों में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। एनएसयूआई छात्र संघ स्वस्थ, रचनात्मक और सृजनात्मक रूप देने का कार्य करती आई है।
अमृता धवन आज दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनयूएसआई के उम्मीदवारों -अध्यक्ष पद पर जगदम्बा सिंह श्रीनेत, उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु त्रिपाठी राहुल, महामंत्री के पद पर गौतम पांडेय, पुस्तकालय मंत्री पद पर विवेक शर्मा भट्ट के समर्थन में आज मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन जाति धर्म से उपर उठकर छात्रों को एक संगठित शक्ति के रूप में पिरोने का कार्य करता है। दूसरी तरफ भगवा धर्म के नाम पर एक दल और उसके संगठन जाति, धर्म और भाषा के नाम पर नफरत फैलाने का काम करते हैं। इस राजनीति को छात्र बहिष्कृत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय छात्र-छात्राओं के हित में कई योजनाएं चलायीं गई थीं जिसे मोदी सरकार बदलने का काम कर रही है। प्रदेश में गुंडागर्दी व अपराध को बढ़ावा देने वाली सपा सरकार लैपटाप और मोबाइल के नाम पर वोट मांग रही है। केन्द्र और प्रदेश सरकार इंसेफेलाइटिस से रोज हो रही मौतों को रोकने के बजाय लालीपाप देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होने छात्र-छात्राओं से एनयूएसआई उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

Related posts