समाचार

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर आम लोगों को हो रही दिक्कतों पर विराध जताया

गोरखपुर, 9 नवम्बर। कांग्रेसियों ने 500 और 1000 के नोट अचानक बंद किए जाने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि हम काले धन पर रोक लगाने के विरोधी नहीं हैं लेकिन 500 और 1000 के नोट अचानक बंद कर दिए जाने से किसानों, पर्यटन, तीर्थाटन व आवश्यक कार्य से बाहर गए यात्रियों, जिनके घर शादी है उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री से आम लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की मांग की।
ज्ञापन देने वाले कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष डा. सैयद जमाल, महानगर अध्यक्ष अरूण अग्रहरि, मीडिया चेयरमैन गोरखलाल श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, बृजनारायण शर्मा, राकेश यादव, जलालुद्दीन, अल्ताफ हुसैन, आरडी चतुर्वेदी, मोहन तिवारी, नदीम, सुरेश प्रसाद चौधरी, शिवसागर पांडेय, तेज नारायण श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव आदि के नाम उल्लेखनीय है।

Related posts