जनपद

की मैन की तत्परता से टला रेल हादसा

कुशीनगर , 15 नवम्बर. गोरखपुर -नरकटियागंज रेल खण्ड पर मंगलवार को रेलवे ट्रेक क्रेक होने के कारन एक घंटे भर तक यातायात बाधित रहा.पनियहवा और वल्मीकीनगर  स्टेशन के बीच जंगल में टूटी लाइन देख रेल कर्मचारियों ने मालगाड़ी को समय रहते रोक लिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

 मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड के पनियहवा व वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन के बीच मदनपुर देवी स्थान के नज़दीक  रेल फाटक सं 62सी के पास रेल लाइन टूटा देख निरिक्षण कर रहे लाइनमैन तबरेज आलम के  होश उड़ गये.उसने  इसकी सूचना वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन मास्टर को दी. इसी बीच एक माल गाड़ी पनियहवा के तरफ तेजी से आ रही थी. गेट मैन की मदद से ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर कुछ दूरी पर रोक दिया गया. इस वजह से गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी 55072 पनियहवा स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी रही. मरम्मत के बाद यातायात बहाल हुई. इस संबंध में पी डब्लू आइ राकेश सिंह ने बताया की लाइन मे मामूली खराबी थी. जॉइंट पर से बिल्डिंग छूटा हुआ था. लाइन मैन की समझदारी से समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया. इसके 10.30 से 11.30तक एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. मरम्मत के बाद यातायात बहाल हो गया है.