समाचार

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर आये शिव प्रताप शुक्ल का जोरदार स्वागत

गोरखपुर, 22 सितम्बर। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री बनने के आब आज पहली बार गोरखपुर आये शिव प्रताप शुक्ल का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया.उनके लिए गोरखपुर क्लब में अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया.
अभिनन्दन समारोह में शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जब मुझे पता चला कि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सम्भालनी है तो मैं सिहर गया। प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली सीखों की बदौलत आत्मविश्वास बढ़ाया और काम में जुट गया। उन्होंने कहा कि संगठन से बड़ा कुछ भी नही होता. संगठन ही सरकार बनाती है और सरकार संगठन के ही सिद्धांतो पर कार्य करती है।

श्री शुक्ल के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को होर्डिंग व बैनरों से पाट दिया था। कार्यकर्ता उनके स्वागत को इस कदर उत्साहित थे कि केन्द्रीय वित्त मंत्री जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय पदाधिकारियों को उन्हें मंच तक पहुंचाने में मशक्कत करनी पड़ी। वन्दे मातरम गीत के बाद स्वागत कार्यक्रम लगभग एक घण्टे चला जिसमें कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर, पुष्प गुच्छ देकर व स्मृति चिह्न देकर शिव प्रताप शुक्ल को सम्मानित किया। इस मौके पर सहजनवां के विधायक शीतल पाण्डेय, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, समीर सिंह, शहर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र दत्त शुक्ल आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। वक्ताओं ने  पार्टी के प्रति उनके समर्पण व निष्ठा की भावना का जिक्र करते हुये उन्हें धैर्यवान नेता और जमीनी कार्यकर्ता बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी व संचालन महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर शिवकुमार पाठक, राकेश सिंह पहलवान, जटाशंकर पुष्प दांत, जैन चिरंजीव चौरसिया, रमेश सिंह, सत्येन्द्र जायसवाल, डा सतेंद्र सिंह, रामजियावन मौर्य, जनार्दन गुप्ता, रामधनी मौर्य, अंजू चौधरी, जटाशंकर त्रिपाठी, सत्या पाण्डेय, भीष्म चौधरी ओमप्रकाश शर्मा ,देवेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, जितेंद्र सैनी, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश गुप्ता, संतोष जायसवाल, राजन, रणजीत राय बड़े आदि उपस्थित रहे।

Related posts