समाचार

कैशलेस  हुये बैक में ताला जड़ सडक पर उतरे लोग

# एसबीआई के शाखा घोडहवां का मामला
# आक्रोशित लोगों ने बैक के सामने सडक पर जाम लगा की नारेबाजी

निचलौल/महराजगंज, 8 दिसम्बर। नोटबंदी के 29 वें दिन बुधवार को कडाके की ठण्ड में भोर से ही पैसा निकाले के लिये लाईन में खडे लोग बैक में कैश न होने की बात उसने ही उबल पडे और आक्रोशित लोगों ने बैक के मेन गेट में ताला जड सडक पर जाम लगा दिया और बैक कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस बीच स्थिति तनाव पूर्ण होती देख बैंक की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचित की मौके पर पहुंचे एसओ ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस दौरान करीब एक घण्टे तक निचलौल- सिसवा मार्ग जाम रहा।

कैश किल्लत से जूझ रहे लोग बैकों से पैसा निकालने के लिये भोर में ही बैक पहुंच जा रहे है। बुधवार को एक दिन की छुट्टी के बाद जब बैंक खुला तो कडाके की ठण्ड में भोर से ही लाईन में लगे लोग बैंक में कैश न होने की बात सुनते ही आपे से बाहर हो गये। मीलो दूर से सुबह सबेरे आये लोगों का गुस्सा बैंक कर्मियों के खिलाफ फूट पडा। आक्रोशित लोगों ने बैंक के मुख्य गेट में ताला जड सडक पर उतर गये और बैंक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों का कहना था कि जब बैक में कैश नही था तो बैक ने नोटिस क्यो नही चस्पा किया था। यही नहीं बैक खुलने के एक घण्टे बाद बैक कर्मियों ने कैश खतम होने की जानकारी दी। इधर सडक जाम की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे एसओ श्रीकांत राय ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करा जैसे तैसे जाम हटवाया और बैक का ताला खुलवाया। इस दौरान करीब एक घण्टे तक निचलौल -सिसवा मुख्य मार्ग जाम रहा।

Related posts