विधानसभा चुनाव 2022

कॉरपोरेट विरोधी जन घोषणापत्र जारी करेगा ‘ बीजेपी हराओ,लोकतंत्र बचाओ मंच ’ 

लखनऊ.  “बीजेपी हराओ, लोकतंत्र बचाओ मंच” उत्तर प्रदेश की बैठक  23 नवंबर को लखनऊ में  हुई जिसमें कृषि के कॉरपोरेटीकरण के खिलाफ जारी ऐतिहासिक किसान आंदोलन की जीत की मुबारकबाद देते हुए किसान आंदोलन की मुकम्मल जीत के लिए राज्य में संयुक्त किसान मोर्चा को मज़बूत करने, विधानसभा चुनाव में जनता की शत्रु बीजेपी को परास्त करने और जनता के जनवादी मुद्दों को लेकर कॉरपोरेट विरोधी जन घोषणापत्र जारी करने का फैसला लिया गया।

बैठक में दिल्ली की सीमाओं पर, हरियाणा व लखीमपुर खीरी आदि स्थानों पर 700 से अधिक शहीद किसान साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा राज्य में संघी कॉरपोरेट फासीवाद के खिलाफ अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रख्यात श्रमिक नेता व मंच के संयोजकगणों में से एक ओ पी सिन्हा ने की। उनके अलावा मज़दूर किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शिवाजी राय, डॉक्टर चतुरानन ओझा( अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच के केंद्रीय समिति सदस्य), बाबूराम शर्मा(अध्यक्ष AIKKS), शशिकांत (SKM उत्तरप्रदेश), मनोज चौहान, कैलाश(AIKKS), रमाशंकर( AIKKS),विकास द्विवेदी(AIKKS), राजीव यादव(महासचिव रिहाई मंच),टीनू(रिहाई मंच),अयोध्या यादव, इंद्रप्रकाश बौद्व, राघवेंद्र कुमार,विजेंद्र मणि त्रिपाठी(संयुक्त पंचायत निकाय मोर्चा), राजू (क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच),ज्योति राय(विद्यार्थी संगठन), एम एल आर्या (जाति उन्मूलन आंदोलन), आर सी गुप्ता ( प्रदेश अध्यक्ष, ग्राम प्रधान संघ )उपस्थित थे। बैठक में देवरिया ,गोरखपुर, बस्ती,बलिया,कुशीनगर, बनारस,लखनऊ, आजमगढ़, हरदोई व उन्नाव के संघर्षशील साथियों ने प्रतिभागिता की।

Related posts