जनपद

कोहरे के कारण 14 रेलगाडि़यों को 15 फरवरी तक नहीं चलाने का निर्णय

गोरखपुर 15 जनवरी। घने कोहरे एवं खराब मौसम को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 14 टेन को 15 फरवरी तक नहीं चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही 10 रेलगाडि़यों के फेरे में 15 फरवरी तक कमी की गई है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने दी।

ये रेलगाडि़यां 15 फरवरी तक नहीं चलेंगी

– 15107 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
– 15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
– 12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
– 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
– 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
– 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
– 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस
– 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस
– 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस
– 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
– 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस
– 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस
इन रेलगाडि़यों के फेरे में की गई है कमी

– 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को नही चलाई जायेगी ।
– 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नही चलाई जायेगी।
– 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को नही चलाई जायेगी ।
– 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नही चलाई जायेगी।
– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को नही चलाई जायेगी।
– 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को नही चलाई जायेगी ।
– 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नही चलाई जायेगी।
– 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को नही चलाई जायेगी।
– 15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नही चलाई जायेगी।
– 15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक वृहस्पतिवार को नही चलाई जायेगी।

Related posts