समाचार

खाद कारखाने के गार्डो ने  लिखा खून से खत-हमारा वेतन, बोनस एरियर तो दिला दीजिये प्रधानमंत्री जी

सैयद फरहान अहमद 

गोरखपुर, 21 जुलाई  । गोरखपुर में भले ही कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे है, और दो बड़े सौगात यहा के झोली में डाल रहे है, लेकिन जहा एक तरफ इस सौगात से लोगो का चेहरा खिला है, और लोग खुश है, वही दूसरी तरफ खाद कारखाना के सुरक्षा गार्ड पिछले कई सालो से अपने हक की मांग को लेकर गुहार लगा रहे है। आज सुरक्षा गार्डों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखा और अपने मांगो की गुहार लगाई |

vlcsnap-2016-07-21-06h31m40s46

 सुरक्षा गार्डों कहना है कि वर्ष 2012 से इपीफ, बोनस और एरियर उन्हें नहीं मिला है। पिछले 3 महीनो से वेतन भी नहीं मिला है, जिसके कारण उनका परिवार भूखमरी के कगार पर है | इसको लेकर इन गार्डो ने कई बार जिला अधिकारी, पीऍफ़ कमिश्नर, खाद्य एंव उर्वरक मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और प्रधानमत्री  को भी पत्र लिखा लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है | जिसके बाद विवश होकर आज इन लोगो ने खून से पत्र लिख कर पीएम से गुहार लगाई है |ये वो बेबस गार्ड है, जो कि फर्टिलाइजर के बंद हो जाने के बाद से भी इस बंद पड़े खाद कारखाने की सुरक्षा में दिन रात लगे है लेकिन उनके परिवार आज भूखमरी के कगार पर है। इनकी सुधि  लेने वाला कोई नहीं है, अब ऐसे में इन्होने खून से खत लिख कर पीएम् मोदी से गुहार लगाई है। देखना है कि खून से लिखा खत उनकी गुहार को प्रधानमंत्री तक पहुंचा पाता है कि नहीं।

Related posts