जनपद

गीत, नृत्य और नाटक के मंचन के साथ मना किसान आदर्श इण्टर कालेज का स्वर्ण जयंती समारोह

 सिसवा बाजार।(महराजगंज) 19 जनवरी। सिसवा विकास खण्ड के बेलवा चौधरी में स्थित किसान आदर्श इण्टर कॉलेज के पचासवीं स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति से आगन्तुको को भावविभोर किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विशिष्ठ अतिथि विधान परिषद सदस्य सीपी चंद रहे।

kisan inter college 5
विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं स्वर्ण जयंती समारोह में संजना और उसकी सहेलियों ने सरस्वती वंदना , नन्दनी एवं सहेलियों ने स्वागत गीत गया। विद्यालय के रानी शर्मा के साथ नन्ही प्रतिभाओं ने मुझे माफ़ करना ॐ साई राम रिकार्डिंग गीत पर मनमोहक नृत्य पस्तुत किये।संध्या ग्रुप द्वारा बेटी बचाओ को लेकर भ्रूण हत्या जैसे ज्वलन्त मुद्दे पर एकांकी की प्रस्तुति को दर्शकों   को झकझोर दिया। वही अरमान अली व हारून ग्रुप का कारगिल युद्ध व शहीदों के विदाई के दृश्य के मंचन ने सबको भावविभोर कर दिया। इस दौरान स्काउट-गाइड के बच्चों ने भी अपनी बेहतर प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष की सर्वश्रेठ छात्रा खैरुन निशा को विद्यालय में अनुशासन व शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए विद्यालय द्वारा साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय पत्रिका किसान कुंज का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। भजन गायक अमित अंजन एवं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक सुनील सरगम ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को आनंदित किया।

kisan inter college 2

इस मौके पर बिहार न्यायिक सेवा के लिए चयनित न्यायाधीश आशीष मणि, प्रगतिशील गौ पालक चंद्रशेखर ऊर्फ लल्ले सिंह, क्षेत्रीय पत्रकारों आदि को भी स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक उदयभान मल्ल ने विद्यालय की प्रगति को सभी के समक्ष रखा।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य जगदीश गुप्ता,पंडित अवधेश चौबे, प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र मल्ल ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

kisan inter college 4

कार्यक्रम का संचालन संदीप मल्ल व दिनेश पांडेय ने किया। इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,सिसवा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट जगदीश प्रसाद जायसवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन गुप्त, महंत संकर्षण रामानुज दास, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, ओए जोसेफ, डॉ. पंकज तिवारी, शरद कुमार सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, ब्रम्हा प्रसाद, सोमनाथ चौरसिया, सुरेंद्र मल्ल, उमेश कुमार पूरी रामनरायण जायसवाल,मनोज शर्मा,नवीन उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

kisan inter college 3
कृषि मंत्री को दिया कृषि मण्डी व सिसवा को तहसील बनाने का ज्ञापन

किसान आदर्श इण्टर कॉलेज बेलवा के स्वर्णजयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से  सिसवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर में कृषि मण्डी व तहसील बनाओ संघर्ष समिति ने तहसील की मांग की।
पंचायत अध्यक्ष रागिनी जायसवाल ने सिसवा में कृषि उत्पाद को उचित मूल्य पाने के लिए कृषि मण्डी की मांग की है। अध्यक्षा के प्रतिनिधि एडवोकेट जगदीश प्रसाद जायसवाल ने कृषि मंत्री को मांग पत्र दिया ।वही तहसील बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य श्रीराम शाही,रिज़वान अहमद,विवेक सोनी,अंशुमान पांडेय ने सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

Related posts