समाचार

गोरखपुर जिले में अब 7 स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी ही हैं जीवित

दो वर्षों में 18 स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का हुआ निधन

सैयद फरहान अहमद

गोरखपुर, 12 अगस्त। गोरखपुर जिले में जंगे आजादी को करीब से देखने वाले और उसमें हिस्सा लेने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों में अब सिर्फ सात जीवित हैं।

सालों जेल की सलाखों के पीछे रहने वाले और अंग्रेजी हुकूमत के जुल्म सहकर हमें आजादी दिलाने
वाले स्वत्रंता संग्राम सेनानी अपने ही शहर में बेगाने हो चुके हैं। शायद ही किसी को पता हो कि गोरखपुर में इस समय कितने  स्वत्रंता संग्राम सेनानी जिंदा हैं और किन हालातों में है।  पिछले दो सालों में 18 स्वत्रंता संग्राम सेनानी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन इसकी चर्चा तक नहीं हुई।
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार गोरखपुर में इस समय कुल 7 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जीवित हैं जो काफी बुजुर्ग हैं।

प्रशासन ने जब स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के मौके पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को आमन्त्रित करने के लिए बुलाने की प्रक्रिया शुरू की तो पता चला कि जिले में अब सिर्फ सात सेनानी ही बचे हैं।

हमारी आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले इन वीरों को सरकार साल में चार -पांच मौकों पर याद करती है। गणतन्त्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को तहसीलों में और कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के मौके पर इन्हें आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा  दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन , 4 फरवरी को चौरीचौरा शहीद स्मारक पर चौरी चौरा कांड की याद में होने वाले प्रशासिनक कार्यक्रम मेँ,  23 अगस्त को सहजनवां के डोहरिया कलां में शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन्हें बुलाया जाता हैं। इसके अलावा इनकी सुधि न तो देशभक्त लेते हैं न प्रशासन।
सरकारी रिकॉर्ड में जीवित गोरखपुर के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी
1. धर्मपाल ग्राम चैनपुर, बड़हलगंज, तहसील गोला
2. राम सिंगार पांडेय, बभनौली बड़हलगंज, तहसील गोला ( मोबाइल नं. 9415471022)
3. वंशी, ग्राम खजुरी, तबसील बांसगांव ( मोबाइल नं. 7860215285)
4. गंधेश्वर तिवारी, कंसासूर टेडवा ददरी ( मोबाइल नं.9793716844 )
5. बैजनाथ सिंह, ग्राम भौवापार तहसील सदर ( मोबाइल नं. 9415855021)
6.सुखनंदन विश्वकर्मा, ग्राम सेमरा खुर्द तहसील गोला ( मोबाइल नं.9651387366 )
7. शीतल तिवारी, ग्राम कसासूर टेडवा तहसील गोला (मोबाइल नं.9793716844)

पिछले दो वर्षों में 18 स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी नहीं रहे 

1 .कांशीराम रायगंज, खोराबार
2 .रामबचन त्रिपाठी, मोहद्दीपुर
3 .रमापति बौद्ध, मोहद्दीपुर
4 .श्यामबदन राय, गहिरा
5. राघवेंद्र, मुंडेरा बाजार चौरी चौरा
6. रघुनंदन, जिगिना बांसगांव
7. विश्वनाथ राय, धनौड़ा बांसगांव
8. कपिलदेव तिवारी, नारायनपुर
9.भृगु मुनि मिश्रा, सहजनवां
10.महावीर राय, टड़वा श्रीराम
11. झिंगुरी गिरी, गोला
12. राम विलास शाही, बेतियाहाता
13.कृपाशंकर वर्मा, मियां बाजार
14. हरिद्वार राय, बांसगांव
15. राम पियारे राय, गोला
16.भागवत त्रिपाठी, खजनी
17.घुरहू यादव, खजनी
18.राम पियारे पांडेय, बड़हलगंज