समाचार

गोरखपुर में लगेगी फूलन देवी की 30 फीट ऊंची प्रतिमा

25 जुलाई को फूलन देवी की पुण्यतिथि पर निषाद राज मंदिर मिर्जापुर शिवपुरी में लगाई जाएगी मूर्ति

गोरखपुर , 10 जुलाई। आगामी 25 जुलाई को पूर्व सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि निषाद राज मंदिर मिर्जापुर शिवपुरी कॉलोनी रुस्तमपुर में मनाया जाएगी। इस मौके पर उनकी 30 फीट ऊंची प्रतिमा निषाद मन्दिर के सामने ⁠लगाई जाएगी। उनकी पुण्य तिथि पर चम्पा देवी पार्क में भी समारोह का आयोजन किया गया है। निषाद विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुन्नी लाल निषाद ने कहा निषाद समाज के लोग हजारों की संख्या में इस अवसर उपस्थित रहेंगे । यह मूर्ति 30 फुट की विशालकाय होगी जोकि गोरखपुर के लिए ऐतिहासिक होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी रहेंगे ।
पुन्नी लाल निषाद ने बताया कि वीरांगना फूलन देवी की जो मूर्ति बनाई जा रही है, वह अपने आप में अद्वितीय है। जिसके निर्माण में हवाई जहाज के मैटेरियल्स का प्रयोग होगा जिसमें प्लास्टिक फाइबर तांबा एल्युमीनियम व अन्य सामग्री
होगी। इस प्रतिमा सौ वर्ष तक सुरक्षित रखा जाएगा या यूं कहें कि जिन धातुओं से यह प्रतिमा बन रही है वह उसे सौ साल तक सुरक्षित रखेंगे।
प्रतिमा लगभग तैयार हो चुकी है । जिसे कई हिस्सों में ट्रकों पर लादकर मुंबई से 17 जुलाई को गोरखपुर पहुंचाया जाएगा जहां सभी हिस्सों को जोड़कर प्रतिमा का वास्तविक रुप दिया जाएगा।⁠⁠⁠⁠

Related posts