जनपद

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सेवा शुरू

गोरखपुर, 20 जून।  गोरखपुर जंक्शन आज वाई-फाई सुविधा से युक्त हो गया. यहां आने और जाने वाले यात्रियों को अब अपने मोबाइल और लैपटॉप में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।  रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों को भी काफी दिनों से इस बहुप्रतीक्षित योजना का इंतजार था।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 20 जून को गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेल-टेल और गूगल की तेज वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा का शुभारंभ प्रथम विश्व वाई-फाई दिवस पर किया गया। गोरखपुर  जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म (1.36 किमी) है। इस स्टेशन का उपयोग प्रतिदिन लगभग 40 हजार यात्री करते हैं। इस सेवा की स्थापना के लिए गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 66 ऐक्सेस प्वाइंट और 35 एक्सेस स्विचेज लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और सार्वजनिक स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

 

Related posts