जनपद

ग्राम प्रधान ने पूर्वांचल बैंक के कैशियर का कॉलर पकड़ा

लेहड़ा बाजार(महराजगंज), 19 दिसम्बर। पूर्वांचल बैंक लेहड़ा में आज दोपहर 2 बजे लोहिया आवास का पैसा निकलने आई महिला के साथ में आये ग्राम प्रधान ने कैशियर का कालर पकड़ कर मारने का प्रयास किया।
ग्रामसभा विशुनपुर अदरौना निवासनी किरन ग्राम प्रधान घनश्याम यादव के साथ ग्रामीण बैंक लेहड़ा में लोहिया आवास का पैसा निकलने के लिए 2 बजे पंहुची। बैंक में केवल कैशियर थे। इस कारण बैंक का चैनल गेट बंद था। ग्राम प्रधान ने कैशियर को बुलाया और पैसा देने की बात कही। कैशियर के पैसा देने से इंकार करने पर प्रधान ने कलर पकड़ लिया और मारने का प्रयास किया। खाता धारको ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
बैंक कैशियर चन्दन ने बताया की किरन का खाता लेन-देन न होने से खाता बन्द हो गया था। खाते पर अंगूठा का निशान है जबकि किरन ने बाउचर और एप्लीकेशन पर दस्खत किया था। इसलिए पैसा देने से इंकार किया गया। रकम एक लाख से ऊपर था। लोगो को दो-दो और एक-एक हजार रुपया दिया जा रहा है। इस बीच उनको एक लाख से अधिक कहाँ से दिया जाय।
शाखा प्रबन्धक पीके विश्वास ने बताया पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है। मामले से उच्च अधिकारियो को अवगत कराया जायेगा।⁠⁠⁠⁠

Related posts