जनपद

चन्दन नदी ने दो स्थानों पर तटबंध तोड़ा, आधा दर्जन गाँव बाढ़ की जद में

निचलौल (महराजगंज), 24 जुलाई। नेपाल से निकलनें वाली चंदन नदी की उफान थमने का नाम नही ले रही है।दो स्थानों पर बांध को तोड गांव में घुसी नदी की धारा ने आधा दर्जन गांवों को अपनी जद में ले लिया है।हजारों एकड फसल जलमग्न है।बाढ में घिरे गांवों के लोगों को अब तक कोई राहत नही पहुंचायी जा सकी है।निरीक्षणों का क्रम जारी है लेकिन टूटे बंधे को बांधने का अब तक कोई ठोस उपाय शुरू नही हो सका है।जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
बृहस्पतिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते उफनाई चंदन नदी शुक्रवार की शाम ग्राम बोदना के बसहा टोले के निकट करीब तीस मीटर व ग्राम सुकरहर में करीब 9 मीटर बांध को एक झटके में तोड गांव में घुस गयी। जिसके चलते बोदना सुकरहर बकुलडीहां कटखोर व मैरी आदि ग्राम सभाओं में बाढ जैसे हालत है। लोगों के घरों में पानी घुस गये है।सडकों पर एक से डेढ़ फीट पानी बह रहे है।हजारों एकड फसल जलमग्न है।सैकडों एकड सब्जी व तिल की फसल पुरी तरह बर्बाद हो चुकी है लेकिन इतने के बाद भी राहत व बचाव कार्य शुरू नही हो सके है।दो दिन में कमिश्नर से लेकर डीएम एक्सीएन से लेकर एसडीओ तक ने मौका मुआयना कर हालात का जायजा लिया और सभी ने बंधे के मरम्मत की बात तो कही लेकिन तीसरे दिन रविवार को भी बंधे पर काम शुरू न होने से लोगों में आक्रोश है।ग्रामीण रविन्द्र चौहान अशोक अमर सिंह मगरावती देवी सुभावती चांदनी देवी शारदा देवी राजेन्द्र भगेलू व रमेश आदि ने जिला प्रशासन से तत्काल बंधे के कटान को रोकने व क्षतिग्रस बांध को ठीक कराकर बाढ से निजात दिलाने की मांग की है।

Related posts