जनपद

छठ पूजा महोत्सव में जागरण गीतों पर झूमे भक्त

जयसिंह

लेहड़ा (महराजगंज), 7 नवम्बर। बृजमनगंज ठाकुर द्वारे पोखरे पर आयोजित छठ पूजा महोत्सव में रविवार की रात जागरण का आयोजन किया गया जिसमें छठ मैया के भजनों को सुनकर भक्त झूम उठे।
आयोजन समिति के लोगों ने छठ माता की पूजाकर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इसके बाद भजन गायिका अन्जली शुक्ला ने मां की आरती कर भक्तिगीतों की झड़ी लगा दीं। अन्जली शुक्ला ने जहा छठी मईया के आरती, जा तानी पूजा करे आदि भजनों से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया , साथ -साथ ‘ भगवान शंकर और पार्वती ने निराले दूल्हे मतवाले दूल्हे, सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे,, नाही खाइब खोआ नाही मिश्री माली का नृत्य देख भक्त भाव विभोर होगए। बाँसी जागरण ग्रुप की पार्टी द्वारा आयोजित जागरण में विजय निगम, धर्मेन्द्र अर्पण ने अपने भजनों से भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। रात भर सैकड़ों भक्त जागरण का आनंद लेते रहे।
इस छठ पूजा के अवसर पर जागरण विनोद जायसवाल, बबलू जायसवाल, किशन जायसवाल, आशीष जायसवाल, श्याम प्रकाश, महेश वर्मा, वीर बहादुर सिंह, नटवर गोयल, पवन मोदनवाल, सत्य प्रकाश, मान सिंह, मनोज, सूरज, रामकुमार, अजय सहानी, विशाल आदि के द्वारा कराया गया।⁠⁠⁠⁠

Related posts