जनपद

छह माह से कामिल परीक्षा की मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं मदरसे

नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी लेकिन 2017 सत्र की मार्कशीट तक नहीं दे सका मदरसा शिक्षा परिषद
गोरखपुर, 5 जनवरी। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सत्र 2017 की वार्षिक परीक्षा (मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल) का रिजल्ट जुलाई 2017 में निकला लेकिन परिषद को मार्कशीट भेजते-भेजते कई माह लग गए और साल बीत गया। अभी तक गोरखपुर के कई मदरसों में कामिल प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा की मार्कशीट नहीं पहुंच सकी है, जबकि उप्र मदरसा शिक्षा परिषद सत्र 2018 हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

चालान जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी व मदरसाें द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने  की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित हैं। मदरसा संचालक व छात्र दोनों परेशान हैं। मदरसा संचालक विभाग के चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं छात्र मदरसों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं, जबकि कामिल तृतीय वर्ष की मार्कशीट अभी कुछ दिन पूर्व मदरसों में आयी है। कामिल प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष उत्तीण छात्र क्रमश: कामिल द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा में तभी आवेदन कर सकेंगे जब उनके पास पिछली उत्तीर्ण परीक्षा की मार्कशीट होगी। मदरसा शिक्षा परिषद में सब कुछ अस्त व्यस्त चल रहा है जिसका खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं। पहले रिजल्ट में ढ़ेरों खामियां फिर लेट से मार्कशीट भेजने की प्रक्रिया उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। हालांकि जनपद के कुछ मदरसों में कामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय की मार्कशीट आ गयी है लेकिन कुछ मदरसे मार्कशीट के इंतजार में है। शहर के मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मदरसा रजविया मेराजुल उलूूम चिलमापुर आदि में कामिल प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा की मार्कशीट नहीं आयी है।
बतातें चले कि उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मुंशी, मौलवी, आलिम (इंटरमीडिएट के समकक्ष), कामिल एवं फाजिल के समकक्ष ली गई परिक्षाओं का परिणाम जुलाई माह में परिषद की अधिकारिक वेबसाइट www.upbme.edu.in प्रकाशित कर दिया गया था।
जनपद में सत्र 2017 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 10 मई तक चलीं। जिसमें जनपद से करीब 4604 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जनपद में मुंशी की परीक्षा में 962, मौलवी में 1098, कामिल में 1495, आलिम में 729 व फाजिल में 320 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा में जनपद के 53 मदरसे शामिल हुए थे।

Related posts