समाचार

छात्रों और निषाद पार्टी ने फूलन देवी का शहादत दिवस मनाया

गोरखपुर, 25 जुलाई। निषाद पार्टी और गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मनाया और उन्हें याद किया।

निषाद पार्टी ने आज नगर निगम स्थित लक्ष्मीबाई पार्क में पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मनाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को रामस्नेही निषाद, मुरलीधर निषाद, रघुराई निषाद, रविन्द्र निषाद, इंजी.श्रवण निषाद, कन्हैया पाल, केदार नाथ निषाद, महेन्द्र निषाद, कादिर अली, रामरतन, गुजा निषाद, गीता, इसरावती, किरन, मीरा आदि ने सम्बोधित किया।

फूलन देवी का जन्म दिन

वक्ताओं ने कहा कि फूलन देवी की हत्या करने वाले को फांसी होनी चाहिए लेकिन भाजपा उसे सम्मानित कर रही है। फूलन देवी ने सदियों से अत्याचार का सामना कर रहे शोषित, दलित व पिछड़े समाज की लड़ाई लड़ी। इस मौके पर महाराज गुहीयराज निषाद के जन्म दिन पर अवकाश घोषित करने, निषाद, मछुआरा समाज की आजीविका के लिए नदी, ताल, पोखरों, बालू घाट की नीलामी मत्स्यजीवी सहकारी समितियों को देने, केवट, मल्हाह, कहार, कश्यप, निषाद, बाथम, रैकवार,कुम्हार, प्रजापति, धीवर, धीमर, भर, राजभार को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई।
गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट पर छात्र-छात्राओं ने फूलन देवी का शहादत दिवस मनाते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष अमन यादव, छात्र नेता पवन कुमार , अन्नू प्रसाद सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts