जनपद

जनता तय करेगी कि एम्स स्थापना की क्रेडिट किसे दिया जाए : मुख्यमंत्री

गोरखपुर में एम्स के लिए सबसे कीमती जमीन दी : अखिलेश यादव

गोरखपुर , 22 जुलाई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार ने एम्स की स्थापना के लिए दो-दो जमीन दी है। यह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल के लिए भी बेहद लाभकारी होगा। हमने केंद्र सरकार को निश्शुल्क भूमि उपलब्ध कराई है। अब जनता यह तय करेगी कि एम्स स्थापना का क्रेडिट किसे दिया जाए। हमने गोरखपुर की सबसे कीमती जमीन एम्स के लिए दी है।

मुख्यमंत्री गोरखपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने आए थे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होने यह बात कही।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री एक ही विमान से गोरखपुर पहुंचे थे। राज्यपाल राम नाईक तो प्रधानमंत्री के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने चले गए जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एयरपोर्ट से लखनऊ वापस लौट गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी मौजूद थे।

Related posts