जनपद

जमुना लाल बजाज पार्क में गुड़हल, गुलमोहर, नीम के 80 पौधे रोपे गए

गोरखपुर, 1 जुलाई। आज गोरखपुर एनवायरन्मेन्टल एक्शन ग्रुप और महानगर पर्यावरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज जमुना लाल बजाज पार्क में गुड़हल, गुलमोहर, सेमर, गुलाब एवं नीम के 80 पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर गोरखपुर एनवायरन्मेन्टल एक्शन ग्रुप के अध्यक्ष डा0 शीराज़ वजीह ने कहा कि बढ रहे पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने के पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी है । अपने क्षेत्र को हरा भरा रखना हमारा कर्तव्य है। वृक्षा धरा के आभूषण है इसलिए हम लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर महानगर पर्यावरण मंच की सदस्य रंजना सिन्हा ने कहा कि इस पार्क में वृक्षारोण से यह क्षेत्र हरा भरा हो जायेगा जिससे कि हमारे महानगर का वातारण हरा भरा बन सकेगा। इस पार्क में हुए वृक्षारोपण की जिम्मेदारी हम लोगो की है।
इस अवसर पर डा0 शीराज वजीह, श्रीमती रंजना सिन्हा, डा0 मनीरंजन सिन्हा, अतीक अहमद, अरूण श्रीवास्तव, डा0 मुमताज खान, अरूण अग्रवाल, जितेन्द्र द्विवेदी, क्षितिज द्विवेदी, अक्षय कुमार एवं सुग्रीव निषाद आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts