यूपी विधानसभा चुनाव 2017

जेल से आकर अमनमणि ने किया नामांकन, बहन ने भी पर्चा भरा

महाराजगंज, 13 फरवरी। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि ने आज पुलिस अभिरक्षा में महाराजगंज आकर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। उनकी बहन तनुश्री ने भी  नामांकन पत्र दाखिल किया है। समझा जाता है कि तनुश्री भी एहतियातन नामांकन दाखिल किया है ताकि किसी कारण वश यदि अमनमणि का नामांकन वैध में होने में कोई पेंच फंसे तो वह उम्मीदवार बन सकें।

तनु श्री और अलंकृता मणि
तनु श्री और अलंकृता मणि

अमनमणि त्रिपाठी पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफतार होने के बाद गाजियाबाद जिले की डासना जेल में बंद है। हाईकोर्ट ने 11 फरवरी को उन्हें नामांकन करने की अनुमति दी थी और आदेश दिया था कि 13 फरवरी को नामांकर करा कर उन्हें उसी दिन शाम तक या 14 फरवरी की दोपहर तक वापस जेल पहुंचा दिया जाय।

नामांकन पत्र दाखिल करते अमन मणि त्रिपाठी
नामांकन पत्र दाखिला करते अमन मणि त्रिपाठी

हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें पुलिस अभिरक्षा में आज डासना जेल से महाराजगंज ले आया गया। उनके साथ उनके चाचा अजीत मणि त्रिपाठी थी थे। उनके नामांकन के लिए दोनों बहनें तनुश्री और अलंकृता मणि त्रिपाठी भी आई थीं। साथ ही सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का हुजूम भी था।

Related posts