जनपद

डेढ किमी दौङ में बालक वर्ग में विद्यासागर तो बालिका वर्ग में प्रियंका अव्वल

जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा  महराजगंज स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

महराजगंज, 8 दिसम्बर. जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को महाविद्यालय स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता महिला व पुरूष दोनों वर्ग में आयोजित हुई।  प्रतियोगिता में पुरुष एथलेटिक्स व महिला वर्ग की आयोजित प्रतियोगिता में 100, 400, व 1500 मीटर रेस के अलावा लांग व हाई जम्पिंग के साथ ही साथ थ्रो में शाटपूट व डिस्कस कराया गया। वहीं पर महिला व पुरूष वर्ग की कबड्डी भी कराई गई।

sports 2

डेढ किमी दौङ में वालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम, सिन्धू को द्वितीय तो दिव्या को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार बालक वर्ग में विद्यासागर, श्रवण, व आदर्श को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला ।
400 मीटर दौङ में बालक वर्ग में खुर्शीद को पहला, अखिलेश को दूसरा तो ॠषभ को तीसरा स्थान मिला जबकि बालिका वर्ग में मनीषा प्रथम, प्रियंका द्वितीय तो सिन्धु तृतीय स्थान पर रही ।
इसी प्रकार सौ मीटर रेस में बालक वर्ग में खुर्शीद, फिरोज व सनी को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला जबकि बालिका वर्ग में मनीषा, रीता व मीरा को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।
बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सिसवा तथा बालक वर्ग में मिठौरा ब्लाक की टीम विजयी रही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल ने गुब्बारा उङा कर किया। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा व डाक्टर मनोज कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। रेस व कबड्डी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रभुदयाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

sports 3

       जिला युवा कल्याण अधिकारियों अजातशत्रु शाही द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया । अन्य खिलाडियों को पुरस्कृत भी किया।
प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों के खिलाड़ियों के अलावा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर पांडेय, सुनील गौतम, राममूरत, यशवंत, शिवमणि, कृष्णा सहित युवक मंगल दल के सदस्य तथा उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह, विनोद राव आदि  मौजूद रहे।