जनपद

दिसम्बर 17 तक गोरखपुर खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा-डीएम

गोरखपुर, 18 सितम्बर। जिलाधिकारीराजीव रौतेला ने दावा किया है कि  जिले को दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच मुक्त करा लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 51834 शौचालयों का निर्माण कराकर एम0आई0एस0 करा लिया गया है जिसके फलस्वरूप जनपद में 117 ग्राम पंचायतों सहित 484 राजस्व ग्रामों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 858 ग्रामों में सी0एल0टी0एस0 विधा से ट्रिगरिंग किया जा रहा है तथा नियमित रूप से निगरानी समितियों, ओ0डी0एफ0 दस्ता के माध्यम से फालोआप का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार 140 ग्राम खुले में शौचमुक्त किये जा चुके है जिसे शीघ्र ही ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेंगा। इस प्रकार जिले में अब तक 624 राजस्व ग्राम को खुले में शौचमुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 272 राजस्व ग्राम में तीव्र गति से कार्य चल रहा है जिसे शीघ्र ही खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया जायेगा।उन्होंनेे बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 462843 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष जनपद को अब तक रू0 7434.70 लाख प्राप्त हुआ है। अब तक कुल 51834 शौचालय निर्माण पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सितम्बर में 44371, अक्टूबर में 31269, नवम्बर में 23172 एवं दिसम्बर में 72992 शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके सापेक्ष सितम्बर में 170, अक्टूबर में 214 नवम्बर में 149 तथा दिसम्बर में 101 ग्राम पंचायते खुले में शौचमुक्त घोषित की जायेंगी। ओडीएफ हेतु कुल 1354 ग्राम पंचायत का लक्ष्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर निगम को भी खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य है। इसकी कार्य योजना भी तैयार है। इसके अनुसार अगस्त में 28 के बाद ही सितम्बर में 19 तथा दिसम्बर में 23 निकाय/वार्ड को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जायेगा।

Related posts