जनपद

धनबल और बाहुबल को छात्र संघ चुनाव में मिलेगी करारी शिकस्त: अनुभव पांडेय

गोरखपुर , 19 सितम्बर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविधालय छात्र संघ चुनाव में पुस्तकालय मंत्री पद के प्रत्याशी अनुभव पांडेय ने आरोप लाया है कि  शैक्षणिक माहौल को दूषित कर एक दल विशेष के लिये काम करने वाले कुछ लोग विश्वविधालय परिसर को अपने राजनैतिक उद्देश्य के लिये प्रयोग कर रहे है जिसके खिलाफ हमने पहले भी आवाज उठाई है और यह लडाई आगे भी जारी रहेगा। मै विश्वविधालय को राजनीतिक दंगल का केन्द्र नही बनने दूंगा।
उन्होंने कहा कि साथी छात्र छात्राओं के सहयोग और समर्थन से छात्र संघ को दलीय राजनीति के दलदल में फंसाने वाली ताकतों को शिकस्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ के लिये कुछ बडे नेता धनबल और बाहुबल का खुलेआम प्रयोग कर छात्र संघ के लोकतांत्रिक उत्सव में खलन डालने का प्रयास कर रहे है जिसका कराया जवाब 21 सितम्बर को छात्र साथी जरुर देंगे। मैंने अपने छात्र राजनीति का पहला सफर शुरू करते हुये पुस्तकालय मंत्री के लिये नामांकन इस लिये किया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को पठन पाठन के अनुकूल बना सकू। विश्वविद्यालय की पुस्तकालय ही सबसे बदतर स्थिति में है। बद्हाल पुस्तकालय की व्यवस्था के आमूल परिवर्तन के लिये ही चुुनाव लड़ रहा हूं।