जनपद

धर्म गुरुओं की उपस्थिति में रोटी बैंक ने शुरू किया काम

गोरखपुर, 22 मई। रोटी बैंक द्वारा 21 मई को पंत पार्क में गरीबों को रोटी वितरित करने के अभियान का शुभारंभ सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की उपस्थिति में किया गया।

रोटी बैंक को सत्याग्रही सेवा समिति संचालित कर रहा है। इसके द्वारा हर रविवार की शमा 6 से 8 बजे तक शहर की विभिन्न हिस्सों में गरीब, बेसहारा, बीमार और मजदूर वर्ग के लोगों के बीच रोटी, सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री बनती जाती है। इस संस्था द्वारा देश के चार प्रदेशों और यूपी के पंद्रह जिलों में यह कार्यक्रम एक वर्ष से चलाया जा रहा है।

इस मौके पर गोरखपुर रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पाण्डेय, डॉ विजाहत करीम, संरक्षक डॉ सुरहिता करीम, एडवाइजरी हेड कालीमुल हक, चीफ कोआर्डिनेटर आयूष दूबे, महिला कोआर्डिनेटर हेमलता ओझा, वाइस कोआर्डिनेटर राकेश यादव, अनवर हुसैन, मीडिया कोआर्डिनेटर रत्नेश पांडेय, सलाहकार भरत शर्मा, आसिफ सईद आदि उपस्थित थे।

Related posts