जनपद

धान खरीद योजना : किसानों को कराना होगा पंजीकरण

महराजगंज,  3 सितम्बर. समर्थन मूल्य योजना के तहत अपना धान बेचने वाले किसानों को आनलाइन पंजीकरण कराना होगा ।पंजीकरण किसी भी साइबर कैफे से करारा जा सकता है। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा।
यह जानकारी देते हुए पीसीएफ के जिला प्रबंधक जेबी सिंह ने किसानों के साथ-साथ क्रय केन्द्र प्रभारियों को भी दी है। श्री सिंह ने सभी केन्द्र प्रभारियों से कहा कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की तौल कराने वाले किसानों को पंजीकरण के लिए जागरूक करें। किसान स्वयं भी किसी साइबर कैफे पर जाकर खाद्य विभाग के वेबसाइट www.fcs.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । पंजीकरण के लिए किसानों को कुल 14 बिन्दुओं-कुल भूमि, धान की फसल का रकबा, खेत का गाटा संख्या आदि की जानकारी देनी होगी। साथ ही पंजीकरण के लिए फोटो, खतौनी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या आधार कार्ड न होने पर फोटो पहचान पत्र, डीएल, पैन कार्ड या केसीसी कार्ड देना होगा.

Related posts