जनपद

नायब तहसीलदार के आश्वासन पर दूसरे दिन धरना समाप्त

मुर्गी फार्म का निर्माण रोकने के लिए चला रहा था धरना 
जयसिंह
लेहड़ा (महराजगंज), 10 नवम्बर। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बंजरहा सोनवरसा ग्रामसभा के रमचौरा गाँव के सटे मुर्गी फार्म निर्माण कार्य रोकने के लिए चल रहा धरना अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद समाप्त हो गया।

गुरुवार को जिलापंचयत सदस्य व हियुवा जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में धरना दूसरे दिन भी किया जा रहा था। श्रीरामपुर चौराहे पर चल रहे धरना-प्रदर्शन  के दूसरे दिन नायाब तहसीलदार सतीश कुमार और कानूनगो टीपू सुल्तान मौके पर पहुंचे और मुर्गी फार्म वाले स्थान की जांच की। उसके बाद दोनों ने धरने पर बैठे लोगो को आश्वासन दिया और ग्रामीणों से कहा आप लोगो की मांग जायज है।  निर्माण कार्य नही होने पायेगा। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
हियुवा जिलामंत्री व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा ने ज्ञापन देकर धरना समाप्त करते हुए कहा कि यदि नए मुर्गी फार्म प्लांट का निर्माण कार्य हुआ तो श्रीरामपुर चौराहे पर भारी भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ चक्का जाम किया जायेगा। मौके पर मुन्नीलाल चौहान, दीनबन्धु , सत्येंद्र गोंड, रामनरायन, सीताराम, गोबरी शर्मा, जवाहिर, बसंत चौहान, सुरेन्द्र प्रसाद गोंड, मोनू चौहान, मुकेश, मनोहर, माधव, विश्वनाथ, अनिल पाण्डेय, अकाली देवी, कौशिल्या देवी, सुनीता देवी, कमलावती देवी, किशलावती देवी, सुरेन्द्र प्रसाद ,मोनू चौहान, चन्द्रिका , अखिलेश चौहान, भोनू चौहान, सुभाष मौजूद रहे ।

Related posts